पीड़ित ने बताया कि उसके ससुर वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि गुस्से में उसने मुझे पेपर ब्लैड मार दिया
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ससुर ने अपने दामाद का ब्लैड से गला काट दिया। घटना में दामाद के गले में गंभीर चोटें आई हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले मनोज अहिरवार को उसके ही ससुर लखन लाल अहिरवार ने गले में ब्लैड मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
घायल मनोज अहिरवार ने बताया कि तीन साल पहले उसने नीलम अहिरवार से प्रेम विवाह किया था। मनोज ने बताया कि वह पीवीसी का काम करता है और कभी कभार रात में घर आने में देरी हो जाती है। जिस दिन घटना हुई उस दिन भी उस काम से लौटते वक्त देर हो गई थी। इसी बात को लेकर उसकी नीलम से बहस हो गई जिसके बाद नीलम ने फोन कर अपने पिता लखन अहिरवार को बुला लिया।
पीड़ित ने बताया कि उसके ससुर वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि गुस्से में उसने मुझे पेपर ब्लैड मार दिया जिससे मेरा गला कट गया और मैं वहीं बेहोश हो गया। घटना के बाद मेरे परिजन मुझे जिला अस्पताल ले कर आ गए। घटना के बाद खजुराहो पुलिस ने मनोज की शिकायत पर आरोपी ससुर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 2023 के अंतर्गत 296,115(2),351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
मनोज ने बताया कि मामूली सा विवाद था। मुझे उम्मीद नही थी मेरा ससुर मेरे साथ ऐसा कर सकता है। गले में घाव है और टांके भी आए हैं। फिलहाल मनोज जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं खजुराहो पुलिस आरोपी ससुर की तलाश कर रही है।