सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने, नवलपुर से सिकंदरपुर के बीच हो
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने, नवलपुर से सिकंदरपुर के बीच हो रहे सड़क के चौड़ीकरण में किसानों की ली जा रही भूमि के लिए सर्किल रेट के चार गुना मूल्य देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सपा के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई ने सोमवार को उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव को पत्रक सौंपा।
पत्रक में उन्होंने मांग किया है कि क्षेत्र की भागलपुर से पिण्डी,जमुआ मगहरा होते हुए करूअना ,बरांव पकड़ी,बरहज सोनुघाट को जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है, उसे शीघ्र ही ठीक किया जाए,भागलपुर पक्का पुल को ठीक कराकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन चालू किया जाए,हम क्षेत्र की जनता के साथ इसी समस्या को लेकर भागलपुर चौराहे पर 24 सितम्बर को दिन में 1 बजे से धरना प्रदर्शन करेंगे। पत्रक सौपने वालों में सपा नेता देशराज यादव आदि शामिल रहे।