देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। राज्य जल दिवस पर पानी बचाओ महासंघ के अध्यक्ष विजय जुआठा
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 23 Sep 2024 06:56 AM
Share
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। राज्य जल दिवस पर पानी बचाओ महासंघ के अध्यक्ष विजय जुआठा के नेतृत्व में रविवार को शहर के कसया रोड स्थित सोमनाथ मंदिर पर बैठक हुई। इसमें राज्य जल दिवस पर लोगों ने जल संचय संकल्प लिया। इस दौरान नदी, झील, डैम, तालाब, बावड़ी व कुआं आदि को बचाने के लिए व जल प्रदूषण पर विराम लगाने के लिए संगठन के सदस्यों से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि यदि हमने जल को नहीं सजोया तो सोने से भी महंगा पानी बिकेगा।