मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार ने उन्हें मुफ्त में साइकिल देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत स्कूल में पढ़ने वाले करीब 4.5 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में हर जिले के शिक्षा अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्दी ही विद्यार्थियों को फ्री साइकिल योजना का लाभ मिलने लगेगा।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एमपी में ऐसे विद्यार्थियों को फ्री साइकिल दी जाती है, जिन्होंने कक्षा 6 से लेकर 9 तक में पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है। पिछले साल भी इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने 4 लाख से ज्यादा बच्चों को फ्री साइकिल दी गई थी। इस बार साढ़े चार लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।