देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक रविवार को कसया रोड स्थित
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक रविवार को कसया रोड स्थित परमेश्वर पटेल के कैम्प कार्यालय पर हुई। इस दौरान संगठन के नए पदाधिकारी का चुनाव हुआ। जिसमें मनोज पटेल को जिला अध्यक्ष व अरुण पटेल को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर संजय पटेल, विधिक सलाहकार अशोक पटेल, कोषाध्यक्ष नंदलाल सिंह पटेल, प्रचार प्रसार सचिव शशि बिंदु पटेल को बनाया गया। जबकि विजय बहादुर सिंह को संरक्षक बनाया गया। इसके अलावा मिन्ति सिंह पटेल को महिला मंच का जिलाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को भव्य तरीके से मनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके अलावा समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वजातीय समाज के लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विजय पटेल, चंद्रकेत पटेल, मुन्ना पटेल, दुर्गा पटेल, संजय पटेल, कमलेश सिंह, सत्येंद्र पटेल, अशोक कुमार पटेल, ओमप्रकाश पटेल, विवेक पटेल आदि मौजूद रहे।