बरहज (देवरिया) में ब्रम्हचारी-भैदवा-पैना मार्ग के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायतें आई हैं। ठेकेदार ने गुणवत्ता से खिलवाड़ किया, जिससे सड़क बारिश में बह गई और वाहनों का दबाव सहन नहीं कर पाई। सांसद…
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तहसील क्षेत्र का ब्रम्हचारी-भैदवा-पैना मार्ग बनने के साथ ही उखड़ने लगा है। कहीं सड़क वाहनों के दबाव से धंस गई है तो कहीं बारिश के पानी के साथ बह गई है। अब मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 10 किमी सड़क का निर्माण एफडीआर टेक्नोलॉजी से कराया जा है। 11.72 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। गिट्टी भराई से लेकर पिचिंग तक हर स्तर पर गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया। गिट्टी को ठीक से दबाया नही गया न ही पर्याप्त मात्रा में सीमेंट डाला गया। पिचिंग में घटिया क्वालिटी का तेल डाला गया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नही दिया। लिहाजा बनने के साथ ही सड़क टूट गई। गोपवापर ईंट भट्ठे के दक्षिण तरफ पूरब की पटरी पर वाहनों के दबाव से सड़क धंस गई है। टीकर मोड़ के निकट तीन स्थानों पर पिच उखड़ गए है। जिसे बाद में विभाग ने मरम्मत कराया। तिलौली गांव के निकट बारिश के साथ पिच बह गई जिससे किनारे पर गड्ढा बन गया है। ग्राम भैदवा के उत्तर तरफ भी सड़क धंस गई है। सड़क की चौड़ाई भी कई जगह मानक से कम है।
बोले ग्रामीण
सड़क निर्माण में सीमेंट से लेकर अलकतरा की चोरी की गई है। सही से रोल न होने और सीमेंट कम देने से सड़क वाहनों का दबाव नही झेल पा रही है। इसकी जांच होनी चाहिए।
-शिवाजी मल्ल, गोपवापार।
इस सड़क से दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों का आना जाना है। एक तो तय समय से अधिक समय मे सड़क बनी। निर्माण में भी ठीकेदार ने खूब मनमानी की। लिहाजा सड़क टूट रही है।
-जयप्रकाश तिवारी, नदुआ।
एक तरफ सरकार जीरो टारलेंस की बात कहती है, लेकिन अफसर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। सड़क निर्माण में इस तरह सरकारी धन की बंदरबाट हुई कि सड़क एक माह भी नही चली।
-अप्पू सिंह, सोनाड़ी
सड़क के टूटने की जानकारी मिली है। अधिशासी अभियंता को त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर सड़क की जांच करा कर दोषी ठीकेदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से खिलवाड़ किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-कमलेश पासवान, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री।