Garib Rath Express Train Viral Video: जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में उस वक्त लोग डर गए जब उन्हें अपर बर्थ पर एक सांप नजर आया। कांग्रेस ने इसे लेकर रेल मंत्री पर तंज कसा है।
ट्रेनों में कॉकरोच, चीटियां और चूहे निकलने की शिकायतें तो अक्सर सामने आती हैं। लेकिन सोचिये यदि आपकी बर्थ पर कोई सांप निकल आए तो कैसा मंजर होगा। ऐसी घटना जबलपुर से रवाना हुई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सांप नजर आने के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। बताया जाता है कि घटना शनिवार को तब हुई जब ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। किसी यात्री ने घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
घटना कोच नंबर G3 की साइड बर्थ संख्या 23 पर हुई। सांप दिखने के बाद यात्रियों में अफरातफरी फैल गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रेन जब छात्रवृत्ति शिवाजी टर्मिनल पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर रेलवे अधिकारी समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन रेस्क्यू टीम को सांप नहीं मिला। हालांकि जिस कोच में सांप दिखा था उसको ट्रेन से अलग कर दिया गया।