संवाददाता मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा टोला परासपानी परगना अगोरी तहसील ओबरा में कारखाना हिण्डालको एलमोनियम कारखाना रेनूकूट व पावर प्लांट रेनूसागर के बाक्साइड पत्थर का कचरा एवं राखड को एकत्र कर देने से बड़ी बाध वन जाने से सैकड़ो विघा किसानो की जमीन व अवागमन बाधित होने से परेशान होकर परास पानी के ग्रामीणों ने खुली बैठक कर जिलाधिकारी से अपील की गई रविवार को सुबह प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकुमार शिव प्रसाद दिनेश यादव राजेश पटेल रविशंकर मुन्ना हशलाल भागीरथी रामबरन विजय जगप्रसाद किसमतीया देवी फूलवती देवी रामसरोज रामसुंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कोटा टोला परासपानी के भूमि पर हिण्डालको एलमोनियम कारखाना रेनूकूट व पावर प्लांट रेनूसागर कारखाने से निकलने वाले कचरा वाक्साइड राखड को हमारे गाव लाकर जमा कर दिए जिससे बाध की तरह हो गया है जिसके कारण पंचायत भवन पानी की टंकी एवं सैकड़ो विसवा खेती योग्य भूमि डुब गया जिससे सरकारी धन मे बने पंचायत भवन व जलकल योजना से बने टंकी किसानों की भूमि में लगे फसल डुब जाने से काफी नुकसान हो रही है तथा वाक्साइउ पत्थर के कचरे से उपजाऊ भूमि पथरिली के साथ जगह जगह गढ्ढे जैसा हो गया जिसमें बरसात का पानी भर गया है जिसको पिने से पशुओ की मृत्यु हो जा रही है। साथ ही वर्तमान में जलकल योजना से निर्मित पानी की टंकी डुब जाने से आम जन मानस को पानी की किल्लत हो गयी है। जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण खुलीं बैठक व पत्राचार प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र का ध्यान आकर्षित करवाने का प्रयास कर रहे हैं और जिससे हमारे समस्या का समाधान हो सके।