देवरिया में एक व्यक्ति ने दुकान पर कब्जा कर लिया है और मालिक को धमकी दे रहा है। उसने फर्जी कागजात के जरिए दुकान हड़पने की कोशिश की, जिसमें पांच लाख रुपये का फर्जी एडवांस दिखाया गया है। पुलिस ने इस…
देवरिया, निज संवाददाता। एक व्यक्ति ने जबरन दुकान में कब्जा कर लिया है। खाली करने को कहने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया और धमकी दे रहा है। उसने फर्जी कागजात पर दुकान हड़पने का प्रयास किया है। स्टैम्प पेपर पर दुकान मालिक पर पांच लाख एडवांस लेने का फर्जी कागजात भी तैयार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के कस्तूरबा रोड बांस देवरिया निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव पुत्र मथुरा प्रसाद श्रीवास्तव ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है कि कस्तूरबा रोड पर जिला पंचायत की उनके नाम से दुकान आवंटित है। इसमें वह कारोबार करते थे, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से दुकान बंद कर दिया था। मुहल्ला निवासी सन्नी कन्नौजिया पुत्र जितेन्द्र ने उनसे कहा कि उन्हे ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलनी है, दुकान अभी मिल नहीं रहा है। जब-तक आपकी दुकान बंद है तब-तक इसमें सामान रखने को दे दिजिए। मुहल्ले का होने के चलते उसकी बातों पर विश्वास कर सामान रखने को दुकान दे दिया। इस दौरान वह इलाज कराने दिल्ली चले गये। इलाज कराकर वापस आकर सन्नी कन्नौजिया से दुकान खाली करने को कहा तो वह दुकान खाली करने से इंकार कर दिया। वह गाली-गलौज करने के साथ ही जान-माल की धमकी देने लगा। पुलिस में शिकायत करने पर उसने 15 दिन में दुकान खाली करने का आश्वासन दिया। पुलिस से कहा कि उसने पांच लाख रूपया पगड़ी दिया है। सबूत मांगने पर उसने फर्जी स्टैंप पेपर जिस पर उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाया हुआ था दिखाया। जानकारी करने पर पता चला कि स्टैम्प पर अंकित तिथि में उनके नाम से कोई स्टैम्प की विक्री नहीं की गयी है और नोटरी करने वाले अधिवक्ता वृजबिहारी यादव की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। नोटरी स्टैम्प 6 सितंबर-22 को तैयार करने में रत्ना देवी अंजली ब्यूटी पार्लर, स्वास्तिक सिंह गवाह बने हैं। फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में बांस देवरिया निवासी जितेन्द्र कन्नौजिया ने भी मदद की है। सन्नी कन्नौजिया दुकान में रखा करीब एक लाख रूपये का सामान भी उठा ले गया। उसने दुकान हड़पने की नीयत से फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी किया। इस मामले में पुलिस ने सन्नी कन्नौजिया, रत्ना देवी, स्वास्तिक सिंह व जितेन्द्र कन्नौजिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।