देवरिया में एक युवक ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया। युवती के इंकार करने पर युवक ने उसका सिर दीवार से टकरा दिया और गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया। बाद में युवक फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में युवक…
देवरिया, निज संवाददाता। एक मनबढ़ युवक ने सरेराह युवती से शादी का प्रस्ताव किया, युवती के इंकार करने पर उसका सिर दीवार में लड़ा दिया तथा मारपीट कर घायल कर दिया। गला दबाने से युवती के बेहोश होने पर वह छोड़कर भाग गये। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने युवक और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दिया कि उनकी 22 वर्षीय भांजी बचपन से उनके घर रहकर पढ़ाई करती है। वह शहर के एक पीजी कालेज में पढ़ रही है। उसके कालेज आते-जाते गांव के धर्मेन्द्र यादव का भांजा प्रियांशु यादव उर्फ गुडगड पुत्र विनोद यादव, बड पुरवा, थाना भलुअनी छेड़छाड़ व परेशान करता है। 13 सितंबर को उनकी भांजी को शहर के पोस्टमार्टम चौराहे के पास प्रियांशु अपने एक दोस्त के साथ सरेराह रोक लिया। वह उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और इसके लिए वह दबाव बनाने लगा। छात्रा के इंकार करने पर प्रियांशु अपने दोस्त के साथ उनकी भांजी का गला दबा दिया और उसका सिर दीवार में लड़ा दिया। सिर टकराने तथा मारपीट से वह बेहोश हो गयी। इसके बाद प्रियांशु अपने दोस्त के साथ फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने प्रियांशु यादव व उसके दोस्त के खिलाफ धारा-74, 109 व 3(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।