देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया में घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया में घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने एक लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच कराई जा रही है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
देवरिया सदर तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम पंचायत में रणविजय सिंह लेखपाल पद पर तैनात हैं। उनका शहर के सुभाष चौक पर एक व्यक्ति से रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें लेखपाल बाइक पर हेलमेट लगायें बैठे हैं। लेखपाल की बाइक पर पीछे एक अन्य व्यक्ति भी हेलमेट लगायें बैठा है। उसके पीठ पर बैग लटका है। सुभाष चौक पर लेखपाल से एक व्यक्ति अपने काम के संबंध में बात कर रहा है।
बातचीत के दौरान संबंधित व्यक्ति युवा लेखपाल को शीघ्र काम कराने की बात कहते हुए पांच पांच सौ रुपए का कुछ नोट थमाता है। लेखपाल नोट लेकर जेब में रख लेता है। पैसा देने वाला लेखपाल से चाय पीने को कहता है, लेकिन वह इंकार करते हुए बाइक लेकर आगे बढ़ जाता है। लेखपाल का सुभाष चौक पर घूस लेने का शनिवार को वीडियो वायरल हो गया। इसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी ने लेखपाल रणविजय सिंह को सस्पेंड कर दिया।