Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में एकबार फिर मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 50 की स्पीड वाली हवाएं और तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Madhya Pradesh Rain Forecast: मध्य प्रदेश में एकबार फिर मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खासकर 24 और 25 सितंबर को सूबे के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश देखी जाएगी। सूबे में तीन दिन 21 से 25 सितंबर तक तेज हवाएं चलेंगी। खासकर 23 सितंबर को कुछ जिलों में हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने सूबे के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 30 से 40 की स्पीड से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलिराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, पांडुरना जिलों के अलग अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 की स्पीड से हवाएं चलेंगी।