संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला बारी खन्ना कैंप डिवाइडर कटींग के पास शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे डाला से चोपन के तरफ से जा रही कोयला लदा ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर डाला बारी खन्ना कैंप के सामने वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग के डिवाइडर कटींग के पास लगभग रोड दो से ढाई फीट गड्ढा में जा गिरी और पलट गई जिससे की आवागमन बाधित हो गया वहीं घटना में चालक बाल बाल बच गया जहां स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डाला चौकी एवं चेतक कंपनी के पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर बचाव कर में कार्य में जुड़ गई जानकारी के मुताबिक ट्रेलर चालक लाले राम पुत्र दादा प्रसाद निवासी वर्गगैट सिंगरौली मध्य प्रदेश ने बताया जा रहा है साथ ही सड़क पर बिखरा हुआ कोयला को एकत्रित कर सड़क किनारे रखवाते हुए डाला पुलिस व एसीपी टोल के द्वारा आवागमन बहाल करवाया गया