सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। सांसद सलेमपुर का फेसबुक पर किया गया एक पोस्ट चर्चा
सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। सांसद सलेमपुर का फेसबुक पर किया गया एक पोस्ट चर्चा का विषय बन गया। कुछ ही देर में उस पर प्रतिक्रियाओं की भरमार हो गई। कुछ देर बाद सांसद ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
सांसद रमाशंकर राजभर ने अपने फेसबुक पर गुरुवार की देर शाम एक पोस्ट डाला। इसमें लिखा गया था कि मित्रों, एक मिनट में एक फोन तो पांच बजे सुबह से 11 बजे रात्रि तक 18 घंटे में कुल कितने फोन आए….। कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गई। लोग एक-दूसरे फोन कर पोस्ट पढ़ने के लिए कहने लगे। उसके बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करना भी शुरू कर दिए।
वीरेंद्र सिंह लिखा, सांसद जी! नमस्कार( जब फोन नंबर दिए हैं तो लोग जरूर फोन करेंगे। फोन से परेशान हो गए( वहीं कप्तान अली ने अपने कमेंट में लिखा है कि चाचा जी] यह जनता का प्यार है‚ और आप फोन उठाकर स्नेह प्रदान करते हैं। इसी तरह त्रिवेणी, संजीव चौहान‚ रत्नेश आदि लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं। इसके बाद पोस्ट डिलीट कर दिया गया।
पीआरओ ने कर दिया था पोस्ट
इस संबंध में सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि उनका फोन पीआरओ के पास था। लगातार फोन आता रहता है। पीआरओ ने उसी को लेकर पोस्ट कर दिया था। जानकारी होते ही मैंने पीआरओ को फटकार लगाते हुए पोस्ट डिलीट कर दिया।