संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र । रोबोट्सगंज नगर के उरमौरा स्थित एसके सैनिटरी एंड हार्डवेयर प्रतिष्ठान के शोरूम में एक प्लंबर मीट का आयोजन शुक्रवार को देर शाम नियोसील अधेसीव एवं प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस दौरान नियोसील अधेसिव के एरिया मैनेजर सुरेश सिंह नें कम्पनी के कई उत्पादों और उसकी गुणवत्ता के बारे में नंबरों को विशेष जानकारी दी साथ ही आने वाले कम्पनी के नये उत्पादों के बारे में भी जानकारी दी l यह जानकारी एस. के.सैनिटरी एंड हार्डवेयर के पार्टनर संजीव श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि आयोजित प्लम्बर मीट में करीब दो दर्जन प्लम्बरों नें कम्पनी के उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले अधेसीव के बारे में जाना। इस अवसर पर सभी को उत्साह वर्धन के लिए कम्पनी द्वारा जलपान के साथ उपहार स्वरूप कलाई घड़ी भेंटकर सभी को प्रोत्साहित किया गया l मुख्य रूप से विनोद ,गुलाब ,मुन्ना, अशोक गुप्ता, सुनील, अनिल, सुशील, गिरिजा ,डब्बल गणेश, संजय गुड्डू आदि कुशल प्लंबर मौजूद रहे।