संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
_ सतेंद्र सिंह प्रांत संयोजक ने की घोषणा।
सोनभद्र । शुक्रवार 20 सितंबर 2024 का दिन काशी प्रान्त के जनपद सोनभद्र का रहा। जहाॅ पर आज तीन कार्यक्रम एक साथ हुए । और प्रांत स्तरीय तीन कार्यकर्ता का प्रवास भी एक साथ रहा। सत्येन्द्र सिंह , प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच , डा. माधवी तिवारी जी , प्रांत महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच
विवेक कुमार प्रांत पूर्णकालिक स्वावलंबी भारत अभियान अपने प्रवास के दौरान शुक्रवार को सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे युवा उद्यमिता प्रोत्साहन का एक बङा कार्यक्रम हुआ जिसमे प्रांत संयोजक सत्येंद्र सिंह द्वारा एक बङे दायित्व की घोषणा की गई। प्रांत संयोजक ने डा. गोपाल सिंह के कार्य कुशलता, लम्बे समय से संगठन के प्रति समर्पण , संगठन के विस्तार को देखते हुए जिला संयोजक के दायित्व की घोषणा की।अब डा. गोपाल सिंह सोनभद्र मे स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक होगे। नये दायित्व के लिए डा. गोपाल सिंह को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए जय स्वदेशी।यह जानकारी शनिवार को सतेंद्र सिंह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच , काशी प्रांत, पूर्वी उत्तर प्रदेश ने प्रेस को दूरभाष से दी पूर्व विधायक तीरथ राज सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, डॉक्टर विमलेश त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, मृत्युंजय भारद्वाज आदि ने नए दायित्व के लिए प्राचार्य डा. गोपाल सिंह को बधाई देते हुए प्रांत संयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया।