भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। भरहेचौरा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अनियमितताओं के चलते
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। भरहेचौरा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अनियमितताओं के चलते विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाद यह मामला सामने आया, जिसमें गल्ला वितरण में गड़बड़ी और राशन कार्ड धारकों से केवाईसी के नाम पर वसूली की पुष्टि हुई थी। जांच के बाद प्रशासन ने दुकान को निलंबित कर विक्रेता माधुरी देवी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से लाभार्थियों को पूरा गल्ला नहीं दिया जा रहा था, और केवाईसी प्रक्रिया के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जा रही थी। पूर्ति निरीक्षक दुर्गा नंद यादव की जांच में पाया गया कि दुकान में गल्ले की मात्रा कम थी और कई राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड सत्यापन के बावजूद गल्ला नहीं दिया गया था।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विक्रेता द्वारा गल्ला कम मात्रा में वितरित किया जा रहा था, जिससे सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सुविधा से उन्हें वंचित किया जा रहा था। जांच के दौरान अधिकारियों ने राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए और गोदाम में रखे खाद्यान्न का भी निरीक्षण किया, जिसमें गल्ले की कमी की पुष्टि हुई।
इस गड़बड़ी की सूचना जिला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद जिलाधिकारी देवरिया ने आरोपी विक्रेता माधुरी देवी की दुकान को निलंबित करने का आदेश दिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की संस्तुति की। पूर्ति निरीक्षक दुर्गा नंद यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जिलाधिकारी से की गई शिकायत के आधार पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए। गोदाम में भी राशन कम पाया गया। राशन कार्ड धारकों ने भी दुकानदार पर कई संगीन आरोप लगाए थे। जांच आख्या देवरिया जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी थी। जिसके आधार पर आरोपी दुकानदार माधुरी देवी के खिलाफ स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गयी थी।
दुर्गानंद यादव, पूर्ति निरीक्षक, भटनी।