संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में संचालित मीडिएशन सेंटर में आज एक दंपत्ति के विवाद की सुनवाई अधिवक्ता मध्यस्थ सेराज अख्तर खाँ एडवोकेट मीडिएटर द्वारा की गयी। सुनवाई के दौरान दम्पत्ति अपने पिछले गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने को राजी हो गये हैं। ग्राम कुरहुल टोला गुरिहवां थाना चोपन निवासी पिंकी की शादी दिनांक 14.05.2021 को ग्राम बरकोनिया पोस्ट सिलथम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र निवासी राधेश्याम से हुई थी। शादी के लगभग एक वर्ष बाद दम्पत्ति के बीच विवाद शुरू हो गया। शादी के कुछ समय बाद दहेज को लेकर पति-पत्नी के मध्य विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद पिंकी को ससुराल से निकाल दिया गया। उसके बाद पिंकी मायके आकर रहने लगी। उसने पति के खिलाफ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सोनभद्र के समक्ष एक वाद दाखिल कर भरण-पोषण की मांग किया। मामला पारिवारिक होने के कारण संबंधित न्यायालय द्वारा पक्षकारों के मध्य सुलह-समझौते की संभावनाध्गुंजाइश तलाशने हेतु पत्रावली मीडिएशन सेंटर को संदर्भित की गयी। मामले की सुनवाई मीडिएशन सेंटर में की गई। मीडिएशन सेंटर द्वारा भेजे गये नोटिस के बाद राधेश्याम मीडिएशन सेंटर में हाजिर हुए। सेंटर में हुई बातचीत में दोनों के बीच सारे गिले-शिकवे दूर हो गये। दम्पत्ति के बीच समझौता हो गया। सुनवाई के दौरान श्री शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा उक्त दम्पत्ति को भविष्य में एक-दूसरे का सम्मान करते हुए दाम्पत्य जीवन का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया गया। यह जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दी गयी है।