संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के सम्बन्ध में गठित की गयी 8 सदस्यीय कार्य बल, पुलिस विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन, अवैध परिवहन व एम0एम0 -11 का उल्लंघन न होने दिया जाये, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की टीम एक साथ मिलकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहाकि किसी भी हाल में खनन का कार्य निर्धारित मानकों व शासन की मंशा के अनुरूप ही होना चाहिए, यदि बिना परमिट/फर्जी परमिट के खनन सामग्री से लदी कोई भी वाहन व ओवर लोड वाहन पकड़ा जाता है, तो उस वाहन मालिक/ड्राइवर और सम्बन्धित क्रशर/पट्टाधारक पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार वन विभाग के अधिकारीगण उनके क्षेत्र में सम्बन्धित अवैध खनन की प्रक्रिया पर कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और ससमय रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को अवगत करायें। अवैध खनन से सम्बन्धित कार्यवाही के नाम पर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी खनन क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों पर किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं करेगा। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास अपने-अपने क्षेत्र पर अभियान के तहत कार्य किया जाये, अवैध खनन से जुड़ी किसी प्रकार की कार्यवाही उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा जाॅच की कार्यवाही की जाती है और उसके बाद किसी तरह की अवैध खनन सम्बन्धी मामला संज्ञान में आता है, तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगें। यदि खनन सामग्री से लदे वाहनों का बाहरी परमिट/फर्जी परमिट/ओवर लोड पायी जाती है तो उनके खिलाफ भी प्रभावी कार्यवाही किया जायेगा, वाहनों के जाॅच के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का सहयोग नहीं लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जाॅच समिति को निर्देशित करते हुए कहाकि किसी प्रकार से राजस्व की क्षति न होने पाये, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये, बड़ी वाहनों को भी नियमानुसार ही परिवहन करने की अनुमति दी जाये, अवैध ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर प्रभावी अकुश लगाया जाये, किसी के साथ भेद-भाव न किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सी0ओ0 सदर संजीव कटियार, डी0एफ0ओ0 व उप जिलाधिकारीगण, ज्येष्ठ खान अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह, ए0आर0टी0ओ0 धनवीर यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।