संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। शुक्रवार को ग्राम सभा कोटा के टोला भक्सीहवा में किसानों द्वारा एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा कोटा के विभिन्न टोलो से जिनमें कोटा खास, अम्माटोला, जुड़वानी, भक्सिहवा, जोखनागड़ई, डहकूडंडी, चरकपथरी आदि तमाम गांव से किसान अथवा कास्तकार उपस्थित हुए। किसान रंगलाल गोंड एवम् दीनानाथ केवट ने संयुक्त रूप से कहा की अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला के द्वारा हमारी जमीन को अधिग्रहण करने मनमाने तरीके से कार्यवाही किया जा रहा है उसके विरुद्ध लोग संगठित होकर अपनी संपत्ति का मूल्य संगठन के माध्यम से निर्धारित करने लिए आंदोलन करेंगे और दूसरा ग्राम सभा कोटा में नई खतौनी लिखने में हुई धांधली के विरुद्ध लेखपाल और तहसील प्रशासन से तमाम किसान मिलकर सुधरवाने के लिए मांग करेंगे। कोटा ग्राम वासी दीपू शर्मा और आतिश चंद्रवंशी ने कहा की इस विषय में अगर त्वरित सुनवाई नही हुई तो किसानों की आवाज को हम पत्राचार के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। आज के इस बैठक में ग्राम सभा कोटा के तमाम गांव से तकरीबन 100 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया और सभी ने एक आवाज में संगठित होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए संकल्प लिया।