रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दावत के बहाने बुलाकर दोस्त ने ही चन्दन की हत्या कर
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दावत के बहाने बुलाकर दोस्त ने ही चन्दन की हत्या कर दी थी। उसने पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मुख्य आरोपी समेत कुन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक चन्दन के कुछ अन्य मित्र भी पुलिस की रडार पर हैं। शुक्रवार को पुलिस चंदन हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अमौनी खास निवासी घुरहू प्रसाद का एकलौता बेटा चन्दन गौतम (25) को सोमवार की शाम क्षेत्र के महराजगंज गांव में एक दोस्त ने दावत पर बुलाया था। चंदन करीब सात बजे अपनी बाइक से महराजगंज को चला। इस दौरान उसने अपनी मंगेतर से फोन पर बात किया और दावत में जाने की जानकारी दी। उसने वापस लौटने के बाद बात करने को कहा। लेकिन वह देर रात तक दावत से घर नहीं लौटा।
परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। मंगलवार की सुबह रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहियां उर्फ मटियरी गांव के पास प्राइमरी स्कूल के पास खेत में चंदन का शव लोगों ने देखा। इसकी जानकारी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल के पास ही सड़क किनारे उसकी बाइक खड़ी थी। लेकिन उसका मोबाइल पुलिस को नहीं मिला था।
घटना वाले दिन सुबह 8.50 बजे चन्दन ने अपने मोबाइल से रिश्तेदार विकास कुमार के साथ आडियो चैटिंग किया था। इससे पुलिस को जांच में काफी मदद मिली है। पुलिस ने मृतक चन्दन के कुछ खास मित्रों व मोबाइल के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की। इस हत्याकांड में पुलिस ने चंदन के एक दोस्त व कुछ अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार चंदन को दावत के बहाने बुलाकर मित्र द्वारा ही हत्या करने की आशंका जतायी जा रही।
पत्नी से अबैध संबंध होने की शंक में उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस हत्या के खुलासे के करीब पहुंच गयी। पुलिस सबूत के रूप में हत्या में प्रयुक्त सामग्री, मोबाइल तथा इसमें शामिल लोगों का ब्योरा तैयार कर रही है। शुक्रवार को इस हत्याकांड का पुलिस खुलासा कर सकती है।
चन्दन हत्याकाण्ड में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसमें कुछ को हिरासत में लेकर की गयी पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया जाएगा। इसमें जो भी शामिल होंगे सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
– अंशुमान श्रीवास्तव, सीओ रुद्रपुर, देवरिया।