संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जनपद के विकासखंड करमा स्थित सिरसिया ठकुराई न्याय पंचायत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करमा की बैठक शुक्रवार को हुई जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर देव पांडेय ने किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामराज गोड, महासचिव व पीसीसी राजबली पांडेय, प्रभारी विधानसभा घोरावल जिला महासचिव प्रदीप कुमार सिंह,सचिन, विनोद कुमार पांडेय तथा आशीष कुमार सिंह व रविकान्त तिवारी ने संगठन को चुस्त और मजबूत एवं दुरुस्त बनाने के लिए जमीनी स्तर पर उतरकर बिछड़े हुए कांग्रेसियों को समाहित किये जाने को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में उपस्थित प्रदेश सचिव प्रभारी सोनभद्र करमचंद द्वारा आगामी दिनों में प्रस्तावित जन चौपाल एवं पैदल पदयात्रा के संबंध में संगठन के पदाधिकारीयों के बीच जानकारी साझा की गई। उन्होंने उक्त पैदल पदयात्रा को सफल बनाने हेतु संगठन को और क्रियाशील तथा ताकतवर बनाये जाने पर जोर देते हुए विचार व्यक्त किया। बैठक में न्याय पंचायत अध्यक्ष शंकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामलाल भारती, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रविकांत तिवारी तथा जिला सचिव विनोद कुमार पांडेय, बूथ अध्यक्ष एवं न्याय पंचायत स्तर के अन्य कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।