संवद्कद। रविशंकर पाण्डेय।
गरीबों को दिए जा रहे गेंहू में मिट्टी मिलाकर किया गया आपूर्ति।
विकास खण्ड के दर्जनों गांवों में गरीबों को दिए जाने वाले गेंहू में घोटाला आया सामने।
प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीबों के बटने वाले गेंहू में बड़ा घोटाला।
सोनभद्र। विकास खण्ड बभनी के दर्जनों सरकारी राशन की दुकानों पर कार्डधारकों को मिट्टी मिला गेहूं वितरित किया जा रहा है। विकास खण्ड बभनी में सितम्बर माह सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाले गेंहू में घोटाला सामने आया है। प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीबों के बटने वाले गेंहू में मिट्टी मिलाकर लोगों को दिया जा रहा था। ग्रामीणों के अलावा पोषाहार के तहत स्कूल के बच्चों के लिए भी यही गेंहू सप्लाई हो रहा विकास खण्ड बभनी के असनहर संवरा, घघरी ,बभनी ,बड़होर सहित दर्जनों गांवों में सरकारी राशन दुकानों में कार्डधारको को मिट्टी मिला गेहूं वितरित किया जा रहा है। राशन लेने दुकानों पर पहुंचे ओम प्रकाश तिवारी का इसकी शिकायत मुख्य मंत्री पोर्टल करेंगे। सरकारी राशन दुकानदार का कहना जिस तरह का राशन सप्लाई हो वही बांटा जायेगा। ग्रामीण ओम प्रकाश तिवारी, उमेश चन्द्र पाण्डेय, कृपाल, श्याम लाल,रमेश ,दिनेश, सुरेन्द्र कुमार, छोटेलाल,लाल बहादुर आदि जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित हुए कारवाई की मांग की ।
ग्रामीणों ने बताया कि दस किलो राशन में डेढ़ किलो तक मिट्टी व बजरी थी। एस एम आई परवेज आलम खान ने फोन बताया कि गेहूं में मिट्टी मिलावट शिकायत मिली है। जांच कर गेहूं को बदल दिया जाएगा।