नई दिल्ली. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही. कपल साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. वैसे हर दुल्हन को शादी के दिन ज्यादा सजना-संवरना पसंद होता है, लेकिन इस मामले में आलिया भट्ट बिलकुल अलग हैं. एक्ट्रेस ने खुद बताया कि रणबीर कपूर के साथ शादी के दौरान उन्होंने मेकअप के लिए बहुत कम टाइम दिया था.
Allure मैगजीन के साथ इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी. सैनी ने उनसे मेकअप के लिए 2 घंटे का टाइम मांगा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है. आलिया भट्ट ने कहा, ‘मेरी शादी के दिन मेकअप आर्टिस्ट पुनीत ने कहा कि आलिया इस बार आपको मुझे 2 घंटे का टाइम का टाइम देना होगा. मैंने कहा कि दिमाग खराब हो गया क्या? मेरी शादी के दिन मैं तुम्हें 2 घंटे नहीं देने वाली हूं, क्योंकि मैं एंजॉय करना चाहती हूं.’