भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ग्राम सभा की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खुदवाने के
भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ग्राम सभा की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खुदवाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला भटनी क्षेत्र के बेलवा बाबू गांव का है, जहां ग्राम प्रधान मदन प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
ग्राम प्रधान मदन प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया कि मुन्ना प्रसाद, राजन, संदीप, रंजीत, और शर्मा ने ग्राम सभा की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खुदवाई है। इस काम से न केवल ग्राम सभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण का मामला भी सामने आया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी