तिरंगे के इस अपमान से आक्रोशित होकर बजरंग दल ने लिखित आवेदन थाना आजमगढ़ में दिया। इससे पहले छतरपुर से भी इस तरह की खबर सामने आई थी।
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे से तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। अजयगढ़ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय जमा मस्जिद में तिरंगा लगा हुआ था जिसमें अशोक चक्र को हटाकर अरबी भाषा में कथित तौर पर कलमा लिखा गया था। तिरंगे के इस अपमान से आक्रोशित होकर बजरंग दल ने लिखित आवेदन थाना आजमगढ़ में दिया।
इसमें यह उल्लेखित किया गया कि अजयगढ़ नगर परिषद के पास स्थित बड़ी मस्जिद में 17 सितंबर मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में अरबी भाषा में कलमा लिखकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करके उसे फहराया गया , जिससे हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है। इस शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि देश की आस्था के साथ यह जो खिलवाड़ किया गया है यह उचित नहीं है।
आवेदन में लिखा गया है कि इस मामले से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल और हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है । इस मामले की जांच करके दोषियों पर कार्यवाही की बात भी की गई है। साथ ही बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन में इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में अजयगढ़ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल के द्वारा प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र के आधार पर तिरंगा अपमान की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी और अन्य साक्ष को खंगाला जा रहा है जिसके बाद जिम्मेदार और दोषी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी |
थाना प्रभारी रवि जादौन ने बताया कि कुलदीप सोनकर ने थाने में आकार आवेदन दिया था जिसमे उसने लिखा था अजयगढ़ की जामा मस्जिद में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तिरंगा झंडा के अशोक चक्र को हटा कर उसमे उर्दू या अरबी भाषा में कुछ लिखा गया। आवेदन में जांच के बाद राष्ट्रीय ध्वज अपमान अधिनियम 1971 के तहत धारा 2 में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी अज्ञात है।जल्द की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।