तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। प्रेमिका को मोबाइल देने गए प्रेमी व उसके दोस्त को ग्रामीणों ने
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। प्रेमिका को मोबाइल देने गए प्रेमी व उसके दोस्त को ग्रामीणों ने देर रात पकड़कर धुनाई करने के बाद बैठा लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गयी।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का प्रेम संबंध बगल के ही गांव के एक युवक से काफी दिनों से चल रहा था। प्रेमिका के पास मोबाइल नहीं होने से प्रेमी से बात करने में दिक्कत होती थी। जिसको लेकर प्रेमी व उसके मित्र देर रात तरकुलवा से नया मोबाइल खरीद कर युवती को देने उसके गांव पहुंचे। इस बीच परिजनों तथा कुछ ग्रामीणों को रात में दो युवकों के आने की जानकारी हो गयी।
उन्होंने दोनों को पकड़कर धुनाई करने के बाद बैठा लिया। किसी ने तरकुलवा पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाई। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।