संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। दिनाँक 14.08. 2024 को आवेदक सतेश चौहान पुत्र रामा चौहान निवासी ग्राम चिरुहुली करगरा थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा थाना चोपन जनपद सोनभद्र पर आनलाईन प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था । जाँच के क्रम में आवेदक द्वारा बताया गया कि मैं अपने किसी परिचित के पास गूगल पे के माध्यम से 10000/- रुपये भेज रहा था नंबर मिसमैच होने के कारण मेरा पैसा किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते मे चला गया तो मेरे द्वारा 1930 पर कॉल करके आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी । कार्यवाही के क्रम मे थाना चोपन पुलिस द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवश्यक कार्यवाही करते हुये संबन्धित बैंक शाखा से जरिये ईमेल/पत्राचार करके आज दिनाँक 19.09.2024 को आवेदक का 10000/- रुपये उसके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया।
*पैसा वापस कराने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
2. निरीक्षक अपराध इरफान अली थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
3. कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
4. का0 सुनील कुमार साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन जनपद सोनभद्र
।