सुरौली (देवरिया) में पूर्व प्रधान कमलेश यादव द्वारा दंपति को पेड़ में बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कमलेश पहले से ही कई आपराधिक…
सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। दंपति को पीटने का आरोपी पूर्व प्रधान कमलेश यादव दंबग किस्म का है। वह दो बार अपने गांव का प्रधान रहा है। पहले से ही वह तीन मुकदमें में आरोपी है। पहला मामला 2008 में रूद्रपुर कोतवाली में दर्ज है। इस मामले एसीएसटी के मामले में वह आरोपी है। दूसरा मुकदमा महिला थाना में 2012 में दहेज प्रतिबंधित अधिनियम का है। उसके खिलाफ तीसरा मुकदमा रूद्रपुर कोतवाली में मारपीट कर हाथ तोड़ने का है जो 2018 में दर्ज हुआ है। अब दंपति के साथ बेरहमी करने पर मंगलवार को उसके खिलाफ सुरौली थाने में वायरल वीडियो के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके बेटे समेत कई अन्य फरार हैं।
दंपति को पेड़ में बांध कर पीटने और लोहे से दागने का वीडियो वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने वीडियो को मानवाता को झकझोर देने वाला करार दिया। महिला की गलती बस इतनी थी कि वह मंदबुद्धि है और पड़ोस के गांव में किसी के घर खुले में रखी साड़ी पहन ली। बस इतनी से गलती पर मनबढ़ों ने रात में उसे बेहरमी से मारापीटा और साड़ी उतरवा ली। आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो अगले दिन महिला व उसके पति को बहला-फुसला कर अपने गांव ले आए और पेड़ में बांध कर मारने-पीटने के साथ ही गर्म लोहे से दाग कर पूछताछ की। लोगों मे इसे तालीबानी सजा करार दिया। पति गुड्डू भी आरोपी कमलेश की मंशा को भांप नहीं पाया और पत्नी संजू को बाइक से लेकर परसा जंगल चला गया।