संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
आजादी दिलाने में अमर शहीद क्रांतिकारियों का बताया योगदान।
नफ़रत छोड़ो,भारत जोड़ो सहित हिंदू -मुस्लिम,सिख- ईसाई आपस में सब भाई -भाई का लिया गया संकल्प।
सोनभद्र। कांग्रेस सेवादल को पार्टी एवं राष्ट्र हित में और अधिक सशक्त व प्रशिक्षित करने की जरूरत है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता स्वर्गीय पं०कमलापति त्रिपाठी के कर्मभूमि चंदौली जिले में कांग्रेस सेवादल का पांच दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर काँग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय के संचालन में गत१८सितम्बर२०२४को सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर से लौट कर आए जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश काँग्रेस के सदस्य कौशलेश पाठक ने गुरुवार को यहां बताया कि उक्त शिविर में एक ओर जहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व प्रभारी उत्तरप्रदेश पूर्वी राजेश तिवारी प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय राय ,संसद सदस्य इमरन मसूद ने कार्यकर्ताओं से गांधी विचारधारा को अपने क्षेत्र मे गाव गाव जाकर प्रचारित कर वर्तमान की सरकार द्वारा फैलाए जा रहे नफरत के प्रति सचेत करें और आम जनता के बीच मोहब्बत तथा भाई चारा की बात रखे एवं अपने संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए सजगता अभियान चलाये सेवादल के के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर देवराज सुमन,प्रोफेसर आनंद दीपायन, प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर दीन बंधु तिवारी डाक्टर अवधेश सिंह, डाक्टर शार्दूल चौबे एवं प्रोफेसर आर के मंडल , प्रोफेसर सतीश राय, प्रोफेसर क्षेमेन्द्र त्रिपाठी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आदि विद्वानों ने प्रशिक्षणार्थियों को आजादी के लिए किये गये क्रांतिकारी आंदोलनों से लेकर कांग्रेस और आरएसएस के इतिहास को विस्तार पूर्वक बताते हुए दूसरी तरफ महात्मा गांधी, नेहरू परिवार, सरदार वल्लभ भाई पटेल, अब्दुल कलाम आजाद, चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस आदि क्रांतिकारी अमर शहीदों के राष्ट्रीय योगदान तथा संविधान पर बतया गया इस आयोजन का सफल संचालन कांग्रेस सेवादल के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस पांच दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में आए सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों को ध्वजारोहण के पश्चात संस्कार, अनुशासन, ईमानदारी ,दूर दृष्टि, कड़ी मेहनत और एक -दूसरे के प्रति सद्व्यवहार के साथ राष्ट्र एवं समाज हित में काम करने का संकल्प भी दिलवाया गया। आयोजन के अंतिम दिन प्रात काल प्रभात फेरी भी निकाली गई। समूचे प्रशिक्षण शिविर के दौरान बीच-बीच में देश भक्ति गीत एवं कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।इस समूचे शिविर की व्यवस्था की कमान कांग्रेस सेवादल पूर्वी जोन के अध्यक्ष सतीश बिंद एवं जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी द्वारा संचालित किया गया। श्री पाठक ने बताया कि सोनभद्र से जितेंद्र पासवान, राजीव त्रिपाठी, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,फरीद अहमद, कमलेश ओझा, आशुतोष दुबे, शिवपूजन विश्वकर्मा,ब्रिज किशोर शुक्ला, संतोष कुमार नागर, आशुतोष पाठक,दिव्य ज्योति सच्चितानंद, अमरेश देव पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार, विजय कुमार एवं इंदु प्रकाश के साथ मिर्जापुर, वाराणसी मंडल के कुल 375 कॉंग्रेस कार्य कर्ताओं ने भाग लिया