संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
निर्धारित,समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण-ंजिलाधिकारी।
सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।
व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की धीमी प्रगति, राज्य वित्त आयोग की धनराशि व्यय करने में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की, इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग द्वारा राज्य वित्त आयोग के धनराशि के व्यय व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान प्रगति बेहतर न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला राज पंचायत अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण व नव निर्माण कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की, समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता यू0पी0पीसी0एल0 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान एस0बी0आई0 लाईफ इन्श्योरेन्स के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग के बीमा से सम्बन्धित भुगतान हेतु जो भी आावेदन पत्र लम्बित है, उसके भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाये, उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा उक्त कार्य की बेहतर ढंग से मानीटरिंग की जाये, उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हो, उनका समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास खाली पड़ी जमीन हो और उस पर वृक्षारोपण अब तक न किया गया हो, वहां पर वन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का बीज लेकर छिटा जाये, जिससे कि नये पौधे अंकूरित हों, इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जिन विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार गये हैं, उन्हें हटाने की कार्यवाही में तेजी लाया जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये, बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारीगण नियमित रूप से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण करते रहें, इस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा क गौशाला में रहने वाले पशुओं को नियमित रूप से भूसा, हारा चारा आदि की व्यवस्था सुुनिश्चित की जाये, साथ ही पशु विभाग के द्वारा नियमित रूप से पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाये, इस दौरान उन्होंने उप निदेशक मत्स्य को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाबों, जलाशयों के पट्टे की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों की सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की, विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत की आपूर्ति शासन द्वारा निर्धारित समय अवधि के अनुसार सुनिश्चित की जाये, लोकल फाल्ट आदि की समस्याएं शीघ्रता के साथ पूर्ण करायी जाये और ट्रान्सफार्मरों की मरम्मत व रिपेरिंग का कार्य शासन द्वारा निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाये, विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।