रुद्रपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो युवक आपस में भिड़ गए। इस झगड़े में सूरज सोनकर को चाकू लगा और ब्रजेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर किया…
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देर शाम नगर पंचायत रुद्रपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एक युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है जबकि दूसरे युवक को चाकू लगा है। आजमगढ़ जिले के लाटघाट का रहने वाला सूरज सोनकर (25) पुत्र मूलचंद सोनकर रुद्रपुर के टेढ़ा स्थान मोहल्ले में अपनी रिश्तेदारी में रहता है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के डाला गांव के रहने वाले ब्रजेश कुमार (22) से कुछ दिन पूर्व उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की देर शाम दोनों नगर के स्टेट बैंक के समीप आपस में भिड़ गए। उस दौरान हुई मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में सूरज को चाकू लगी है जबकि ब्रजेश को सिर में गंभीर चोट है। दोनों को सीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से स्थिति गंभीर से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने कोतवाली पहुंच कर जानकारी ली।