तरकुलवा में दो नाबालिक लड़कियों की मां और एक बिचौलिया महिला द्वारा जबरन शादी कराने की झूठी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। लड़कियों ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और पूछताछ के…
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत एक वार्ड में दो नाबालिक लड़कियों की शादी पैसा लेकर जबरन कराने की झूठी सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। पुलिस दोनो नाबालिक लड़कियों की मां ,शादी की बिचौलिया महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद लिखी पढ़ी कर छोड़ दी।
नगर पंचायत की एक वार्ड की रहने वाली दो नाबालिक लड़कियों की मां ने पैसे के लालच में परिवार वालों के चूपे शादी की बात चित चला रही थी उसी वार्ड की एक महिला इस शादी में बिचौलिया का काम की थी। जब यह बात नाबालिक लड़कियों को पता चला तो विरोध करना शुरू कर दिया जिससे भीड़ इकठ्ठा हो गयी।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर थाने लायी तथा पूछताछ करने के बाद लिखा पढ़ी करके छोड़ दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर मृत्युंजय राय ने बताया कि नाबालिक लड़कियों की शादी की झुठी सूचना मिली थी। मौके पर गया तो विश्वकर्मा पूजा के लिये मंडप सजाया गया था उसी को किसी ने शादी का मण्डप समझकर सूचना दी थी। ऐसी कोई बात नहीं थी लिखा पढ़ी के बाद वापस घर भेज दिया गया।