देवरिया जिले के नोनापार रेलवे स्टेशन के पास कुछ शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर ईंट-पत्थर रख दिए थे। इस दौरान एक मालगाड़ी गुजरी, जिससे जोरदार आवाज हुई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आरपीएफ ने…
भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के नोनापार रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह करीब 8:50 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। कुछ शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर ईंट-पत्थर रख दिए थे। करीब दस मीटर तक पत्थर अपलाइन पर बिछे थे। उसी दौरान एक मालगाड़ी ट्रैक से गुजरी। जिससे पत्थरों के टूटने से जोरदार आवाज होने लगी। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के एक सब इंस्पेटर कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल की छानबीन किया। इस दौरान पता चला कि कुछ छोटे-छोटे बच्चों ने यह शरारत की थी। इस पर आरपीएफ ने आसपास के गावों में पहुंच कर लोगों को जागरू किया। साथ ही हिदायत दी कि यदि ऐसी घटना करते हुए कोई पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आरपीएफ अथवा स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।