देवरिया में अनंत चतुर्दशी पर्व के चलते 17 सितंबर को मीट-मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया है। सभी थानेदारों ने माइक से ऐलान किया कि…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में मंगलवार को नॉनवेज नहीं मिलेगा। अनंत चतुर्दशी पर्व होने की वजह से शासन ने 17 सितंबर को मीट-मांस की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है। शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने इसे कड़ाई से लागू भी कर दिया है। जिले के सभी थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में बकायदे माइक से ऐलान किया कि अनंत चतुर्दशी पर्व पर मंगलवार को मीट-मांस की दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा होटलों और ढाबों पर भी मीट बनाने की मनाही की गई है। अनंत चतुर्दशी हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। इस आदेश का अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अनंत चतुर्दशी के दिन मीट मांस की सभी दुकान बंद रहेंगी। इस दिन मीट मांस की दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।