पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बालूमाथ निवासी सब जोनल कमांडर रामविजय सिंह, हेरहंज निवासी रूपेश राम और चंदवा निवासी धर्मेंद्र लोहरा शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से पर्चा, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
वसूलने जा रहे थे रंगदारी
बालूमाथ डीएसपी ने सोमवार को बताया कि पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर राकेश उर्फ राम विजय लोहरा ने पिछले दिनों एक ठेकेदार को रंगदारी नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी दी थी। इसे लेकर ठेकेदार ने हेरहंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी बीच रविवार की रात लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर राकेश अपने कुछ साथियों के साथ हेरहंज की ओर बाइक से रंगदारी वसूलने जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों उग्रवादियों को पकड़ लिया।
यह भी जानिए: गुमला में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
गुमला पुलिस ने सोमवार को एक लाख के इनामी माओवादी पंचा उरांव उर्फ पंचम उरांव को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पंचम उरांव को विशुनपुर थाना क्षेत्र के करमटोली स्थित उसके घर से दबोचा गया। एसपी शंभु कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पंचम कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। कई नक्सली कांडों के खुलासा होने की संभावना है। वर्ष 2017 में विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के प्रतिनिधि विजय उरांव की हत्या मामले का भी आरोपी है। एसपी ने बताया कि कई कांडों में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। उसे कई बार पुलिस ने घेरने की भी कोशिश की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। एसपी ने कहा कि उन्हें सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि इनामी नक्सली पंचम उरांव अपने गांव आया हुआ है।