रुद्रपुर के लक्ष्मीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित 20 लोगों के खिलाफ बलबा और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। रामनिधि की शिकायत पर तीन महिलाएं…
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित 20 लोगों के खिलाफ बलबा और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज की है। जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले रामनिधि पुत्र स्व.सम्पत प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में दलित आबादी में पुरानी भूमि विवाद को दूसरे पक्ष के लोग उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। लाठी डण्डा से मारपीट कर घायल करने के साथ ही सीमेंट शेड को तोड़ दिए। मामले में पुलिस ने लक्ष्मीपुर के पूर्व प्रधान लल्लन निषाद, टुन्नू, सुरवीर विक्रम, राजेश, अशोक, अनीता देवी, मनीषा देवी, लालमती देवी एवं 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।