संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अनपरा सोनभद्र। हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन, रेणुसागर स्थित पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर संगमरमर से निर्मित दिब्य “आदि देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा “की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार एवं घंटे घड़ियाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गयी, तथा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा आदिशिल्पी की जय, विश्वकर्मा भगवान की जय के गगन भेदी उद्घघोषों से पूरा पंडाल गॅूज उठा।
तत्पश्चात हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह सपत्नीक दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा इंदु सिंह द्वारा आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन हवन एवं आरती, किया गया। उक्त पूजा वरिष्ठ पंडित मनोज पाण्डेय द्वारा कराया गया, पुजारी ने बताया कि हिंदू धर्म मे आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान को निर्माण एवं सृृजन का देवता माना जाता है तथा कार्य एवं श्रम के देवता होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र मे विशेष स्थान प्राप्त है । संस्थान मे कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा, संमृृद्धि एवं हिण्डालकों रेनूसागर पावर डिवीजन, के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ ब्वायलर मेंटीनेंस, टरवाईन मेंटीनेंस, संचालन, सिविल बिभाग, एरियल रोपवे एवं सी.एच.पी. कैंटीन सहित विभिन्न विभागों में भी आदि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव बड़े ही उत्साह से किया गया। तदोपरान्त उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष जैन , संजय श्रीमाली,कविता माली, दीपक पांडेय, समीर आनंद, ललित खुराना,अरविंद सिंह, सुबोध दवे ,बृजेश कुमार सिंह,मृदुल भारद्वाज , सतनाम सिंह, विजय झा,निर्दोष सिंह, शैलेन्द्र यादव ,के आर संतोष सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं श्रम संगठनों के मान्यता प्राप्त पदाधिकारी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणुसागर पावर डिवीजन के सभी विभागाध्यक्षों के अलावा ईआर टीम रोहित सक्सेना सदानन्द पांडेय रमेश बर्मा का विशेष योगदान रहा।