सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक प्रेमी गांव के एक बच्चे कुछ पैसे देकर
सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक प्रेमी गांव के एक बच्चे कुछ पैसे देकर प्रेमिका को बुलाने के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रेमिका के परिजनों ने बच्चा चोर कहते हुए सड़क पर ही प्रेमी की धुनाई शुरू कर दी। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को किसी तरह शांत करा घायल प्रेमी हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी लाएं, जहां डॉक्टर ने उपचार किया।
बिहार प्रदेश के थाना गुठनी क्षेत्र के एक गांव निवासी आबिद अली पुत्र आलमगीर का गांव के ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह युवती को अपने गांव से लेकर फरार हो गया है। युवती को भगाए जाने के मामले में युवती के परिजन ने प्रेमी आबिद के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। युवती का ननिहाल सलेमपुर कोतवाली के एक गांव में है। युवती अपने प्रेमी को छोड़कर अपनी ननिहाल में रह रही थी। रविवार को करीब 5 बजे वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी ननिहाल पहुंच गया। उसने अपनी प्रेमिका के बगल के एक घर में रहने वाले आठ वर्षीय बच्चे से बात कर अपने प्रेमिका को बुलाने को कहा। इसके लिए उसे 50 रुपए भी दिए। बच्चे ने उसकी प्रेमिका के घर पहुंच पूरी बात बताया तो उसके घर के लोग आग बबूला हो गए। जहां खड़ा था प्रेमी वहां पहुंचे और बच्चा चोर कह कर पिटाई करने लगे। यह देख उसे मारने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना नवलपुर पुलिस चौकी को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रेमी को इलाज के लिए सीएचसी लाएं जहां इलाज की गई। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि एक युवक अपने प्रेमी से मिलने आया था। जिसको लोगों ने बच्चा चोर कह पिटाई की है। इलाज करा उस युवक को थाना लेकर मामले की पूछताछ की जा रही हैं।