विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने कहा जो प्रतिभा आज के बच्चों में हैं वो कही नहीं है। क्यों के वास्तविक मार्ग दर्शक आपके माता-पिता है। शिक्षा ही आपमें आत्मविश्वास लाती है और इसके लिए सतत् प्रयास करना होता है। आज हम आधुनिक परिवेश में है और संघर्ष का रुप अलग है। इसके बाद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र व छात्रा में पत्लवी खरवार, अजय गौतम एवं द्वितीय स्थान शाचिका आनन्द, अभिषेक कुमार गौतम एवं तृतीय स्थान ज्योति गौतम, प्रशान्त कन्नौजिया ने प्राप्त किया एवं इण्टर में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र व छात्रा में निधि गौतम, प्रशांत कुमार, द्वितीय स्थान पर प्रभा रंजन , दीपक कुमार एवं तृतीय स्थान पर सलोनी एवं अमितेश कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र व छात्रा सच्चिदानन्द गौतम एवं रिया कन्नौजिया, द्वितीय स्थान सृष्टिदेव, आर्यन भारती एवं तृतीय स्थान पर रहे पीयूष चन्द राव और स्नेहा को सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान स्नेहइंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त आभिषेक सिन्हा, सौम्या गौतम, द्वितीय स्थान प्रिन्स कुमार, प्रिया कुमारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य वैकुण्ठनाथ कुशवाहा ने किया। इस दौरान उदयलाल बौद्ध, गोपाल प्रसाद, प्रदीप कुमार, चन्दलाल, रवि कुमार, सुधीर कुमार, वालसुधा, प्रियरंजन भारती, दिनेश कुमार, धीरज कुमार आशुतोष कुमार, सुधीर कुमार, रुपचन्द प्रसाद, प्रेम चन्द, डा. राजेश, नरेन्द्र कुमार,गणेश प्रसाद, मोहन , मातादीन, जयप्रकाश, पुनीत कुमार, नरेन्द्र कुमार, गणेश प्रसाद, शेषनाथ प्रसाद, प्रताप अम्बेडकर, अशोक कुमार, विनोद निगम, वलवन्त प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार, रामप्रताप, मदन कुमार रजक, मृगेस, जगदीश प्रसाद, उमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, डा.सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, रविन्द्र कुमार, संजय कुमार, अरविन्द कुमा गौतम, अवधेश प्रसाद, राकेश कुमार, सुरेन्द्र मौर्य, गोविन्द कुमार, गीता देवी, सोनमती देवी, राधिका देवी, उषा देवी, वन्दना देवी, सुनीता देवी, हिरमती देती, विमला देवी, सुमन देवी आदि मौजूद रही।