संवाददाता। विशाल गुप्ता बिजपुर।
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय दुधहिया देवी मंदिर प्रांगण में होने वाले दुर्गा पूजा के लिए रविवार को मंदिर प्रांगण में ही देव कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति का गठन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से इंद्रदेव सिंह को अध्यक्ष और देवकुमार यादव को महामंत्री चुना गया।इसी क्रम में गौतम वर्मा एवं कमलेश गुप्ता को उपाध्यक्ष, प्रकाश चंद विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष,जितेंद्र पाल,राम अशोक,राम प्रवेश व कमलेश को मंत्री, राममिलन को उप कोषाध्यक्ष, देवदास यादव को संगठन मंत्री तथा संतोष गुप्ता को सूचना मंत्री बनाया गया। संरक्षक मंडल में अनिल मेहता,शिवधारी गुप्ता, श्रीराम यादव,परशुराम पाल का मार्गदर्शन रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से योगेन्द्र चौबे हरिश्चंद्र यादव गौरीशंकर पाल रामधनी अजय मनिष शिशु जायसवाल शिवनारायण संजय विरेन्द्र आदि मौजूद रहे।