संवाददाता। विशाल गुप्ता बिजपुर।
20 किलोमीटर सड़क बड़े बड़े गड्डो में तब्दील
दो पहिया,चार पहिया वाहनों को आवागमन में परेसानी।
बीजपुर(सोनभद्र)लोक निर्माण विभाग द्वारा बकरिहवा बीजपुर मुख्य मार्ग 20 किलोमीटर पूरी तरह से सड़क पूरी तरह खस्ताहाल व असंख्य जगहों पर बड़े व छोटे गड्ढे में तब्दील हो गया है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण दो पहिया, चार पहिया वाहनों, राहगीरों,छात्र छात्राओं को आवागमन में परेशानी हो रहा है सरकार के इकट्ठा मुक्त वादों के बदहाल स्थिति को देखना हो तो बीजपुर से बकरीहवा के मुख्य मार्ग पर हो कर आये और जो सरकारी वादों की सच्चाई बया कर रही है।सड़क के दोनों पटरियों पर गिट्टियां उखड़ने से चोट लगने की आंशका बनी रहती है।उड़ती धूल व राखड़ से तरह तरह की बीमारियां फैल रही है।बकरिहवा, सेवकाड़ाड़,जरहा,पोथीपाथर,चेतवा,नेमना, नकटू मुख्य मार्ग में सड़क की मरम्म्त नही होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही बाइक सवार को जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं।जिससे गिरकर चोटलीह होते रहते हैं। छेत्र के आनंद जायसवाल, सुरेंद्र कुमार,संतोष कुमार,नरेन्द्र कुमार,महेंद्र, बृजमोहन, गौतम केशरी, उमाशंकर, अभिमन्यु, प्रशांत, आदर्श मोदनवाल, आदि लोगो ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क बनवाने की मांग की है।