कौशल्या देवी ने पुलिस को बताया कि 4 सितम्बर को उनके बच्चों के विवाद के चलते कुछ लोगों ने उनके घर जाकर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में कौशल्या का बांया हाथ टूट गया और उनके बेटे…
लार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बौली वार्ड पकड़ीतर निवासिनी कौशल्या देवी पत्नी शिवनाथ राजभर की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है। कौशल्या देवी ने पुलिस को तहरीर दिया कि 4 सितम्बर की रात्रि 8 बजे बच्चों के विवाद को लेकर खरदहा गांव निवासी मुन्ना राजभर, कृष्णा राजभर, बौली वार्ड निवासी सोनू राजभर व मोनू राजभर पुत्रगण ईश्वर राजभर, रामपुकार व राहुल पुत्रगण लाल बहादुर निवासी वौली वार्ड, लाल बहादुर पुत्र सदानन्द व ईश्वर पुत्र लल्लन निवासी वौली वार्ड ने मिलकर उनके घर पहुंच भद्दी-भद्दी गाली दी तथा लाठी, डण्डा से पिटाई किया। इससे उनका बांया हाथ टूट व बेटे लड़के सतेन्द्र को गम्भीर चोटे आयी।