बरहज में पुलिस ने चोरी की घटनाओं और अफवाहों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया। ग्रामीणों को सजग रहने और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया पर चलने वाली…
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। चोरी की बढ़ती घटनाओं और अफ़वाहों पर लगाम लगाने को पुलिस सक्रिय हो गई है। शनिवार को विभिन्न गांवों में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को सजग रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की एवं सन्दिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसकी पिटाई करने के बजाय पुलिस को सौंपने को कहा। मेहियवा में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है। ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। पुलिस आपके साथ है। यदि संदिग्ध परिस्थिति में गांव में घूमता कोई व्यक्ति अथवा चोर दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस टीम ने मेहियवा,भड़सरा, नवापार, सिसई गुलाब राय, पैना सहित अन्य गांवो में भ्रमण कर अफवाहों के प्रति लोगों जागरूक किया।