संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के निर्देशानुसार 12 सितम्बर,2024 को वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत में तुक्छ प्रकृति के अपराध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा 24 मामले, सिविल जज, सी0डि0, सोनभद्र द्वारा 02 मामला, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 07 मामले, सिविल जज, सी0डि0 (एफ0टी0सी0), सोनभद्र द्वारा 05 मामले, न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 03 मामला, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय घोरावल, द्वारा 02 मामले एवं विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय, सोनभद्र द्वारा क्रमशः 20 व 05 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार आज की तिथि में कुल 68 वाद निस्तारित किये गये। 14 सितम्बर, 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों में नोटिस का तामीला सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में लम्बित मामलों एवं सुलह योग्य प्री-लिटीगेशन स्तर पर मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण सभी न्यायालयों द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दी गयी है।