संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अतुल द्विवेदी, निदेशक उ0प्र0 लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान ने अवगत कराया है कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज सोनभद्र एवं जिला प्रशासन सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितम्बर, 2024 को सायं 06.00 बजे राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सोनभद्र में कजरी महोत्सव का अयोजन किया जायेगा। इस दौरान कजरी गायन- आश्रया द्विवेदी प्रयागराज व राकेश उपाध्याय गोरखपुर द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी, कजरी गायन एवं नृत्य- फगुनी देवी मीरजापुर, करमा/डोमकच/झूमर नृत्य नाटिका- आशा देवी सोनभद्र द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार से कजरी गायन एवं नृत्य विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तथा नृत्य नाटिका शिवानी मिश्रा वाराणसी द्वारा प्रस्तुति की जायेगी, उन्होंने आयोजित कजरी महोत्सव कार्यक्रम में जन सामान्य से प्रतिभाग करने हेतु अपील की है।