संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन में पोषण माह के अंर्तगत सही पोषण, पूरा पोषण ,पूरा प्यार के ,तहत आंगन बाड़ी कार्यकर्ती द्वारा गर्भवती महिलाओ के नौ माह तक उनकी देख रेख तथा पोषण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड धर्मपत्नी लीला देवी रही। जहा सर्वप्रथम मां सरस्वती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित के साथ सरस्वती बंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं के गोदभराई में गीत गाते हुए गोदभराई करवाई गई जहा जानकारी देते हुए राज्य मंत्री बताया कि कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पूरे सितंबर माह आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के द्वारा अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही घर-घर में पोषण का संदेश पहुंचा जा रहा है. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका की भूमिका अहम है जिनके द्वारा गर्भावस्था से लेकर 6 वर्ष तक के शिशु के पोषण की देखभाल की विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे एनीमिया से बचाव ,एनीमिया की रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय ,बच्चों की वृद्धि निगरानी गर्भवती महिलाओं का चेकअप आहार की जानकारी,साफ सफाई स्वच्छता इत्यादि कई विषयों पर विस्तार से चर्चा के साथ गृह भ्रमण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनित कुमार सिंह सीडीपीओ रामचंद्र जिला पंचायत प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी , सुनिल सिंह समाजसेवी दीलीप पांडेय, धनंजय सिंह नूरजहां, कविता,तारा प्रतिमा,नैनतारा रीता शल्पा सुनिता हेमलता आदि लोग उपस्थित रहे।