संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में उपकोषागार की सुरक्षा गार्ड के सिपाही ने न्यायालय कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए बीच सड़क धरने पर बैठ गया। सिपाही घण्टों धरने पर बैठा रहा इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने भी सिपाही का साथ देते हुए सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया दरअसल उपकोषागर के सुरक्षा गार्ड का आरोप है कि जब वह सिविल जज जूनियर डिवीजन के चेंबर में गया तो वहां पर बाबू और चपरासी के द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई। जिससे आहट सुरक्षा गार्ड देवेंद्र गौड़ हाईवे पर धरने पर बैठ गया। सिपाही को बीच सड़क पर बैठा देख एक तरफ जहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सिपाही को मनाते हुए दुद्धी कोतवाली ले गई हालांकि इस घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है सिपाही का आरोप है कि बीती रात न्यायालय का गेट खोलने को लेकर चपरासी और सिपाही के बीच में विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर चपरासी और बाबू के द्वारा सिपाही की चेंबर में पिटाई कर दी गई