संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की का हाथ पैर बांधकर पूछताछ करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए लङकी की पहचान के पुलिस ने उसके परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जॉच में जुट गई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक लड़की का हाथ व पैर रस्सी से बांधकर कथित घर में चोरी के शक में कुछ लोगों द्वारा पूछताछ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हैं। पीड़ित लड़की के परिजनों के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मामले में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि अनपरा थाने के अंतर्गत एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें लड़की पर घर में चोरी के शक में हाथ-पैर बांधकर पूछताछ किया जा रहा। परिजनों के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।