महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सोनाडी गांव के समीप सोमवार की शाम नहर में एक अज्ञात युवती का शव उतराता मिला। युवती का शव देख गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से युवती का शव बाहर निकलवाया। मृतक युवती की उम्र करीब 19 वर्ष के आसपास है। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
महुआडीह एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि एक युवती का शव सोनाडी गांव के समीप नहर में मिला है। जिसकी शिनाख्त नही हो पाई है, शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है ।